
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़मोहनपुर पंचायत के बांकापुल स्थित झामुमो युवा नेता सरजू मिश्रा के आवासीय कार्यालय में जरीडीह कांग्रेस कमिटी प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल व बिससूत्री प्रखंड अध्यक्ष महादेव रवानी ने मंगलवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के निर्देश पर विधायक मद योजना से टांड़मोहनपुर पंचायत स्थित रमेश साव के घर से लेकर आनन्द मिश्रा के घर तक लगभग तीन लाख की लागत से 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य को लेकर आमसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ कमिटी सदस्यों एवं महागठबंधन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अभिकर्ता का चयन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो युवा नेता सरजू मिश्रा व मुखिया प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद सिंह शामिल रहे। बतादे की बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में विधायक मद योजना के द्वारा विभिन्न कार्यो को लेकर आमसभा की बैठक महागठबंधन कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई।
मौके पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष भोला लहेरी, सुरेश कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, भोला सिंह, पिंटू सिंह, रोहित मिश्रा, राजू सिंह, सूरज दिग्गार, अनीश अंसारी, फजले इमाम सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।