
बोकारो : तुपकाडीह पुरनाटांड स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्राओं ने रक्षा बंधन के अवसर पर स्कूल परिसर में स्थित पेड़ो को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसके बाद छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को सभी को बताते हुए पौधरोपण करने को कहा। वही राखी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल के निदेशक कामदेव महतो ने पृरुस्कृत किया।
मौके पर स्कूल कॉर्डिनेटर उर्वशी भारती, प्राचार्य बिके सिंह, राजेन्द्र पांडेय, विजय कुमार, नरेश कुमार, दीपक कुमार, पूजा कुमारी, भवानी कर्मकार, अंजू कुमारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।