Live Dastak

कृष्णा दत्ता/लाइव दस्तक झारखंड
बोकारो : सुवर्णवनिक कल्याण समिति ने जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कुम्हरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक बैठक समिति के जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता की उपस्थिति में समिति के सदस्य शिबू दत्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सदस्य विमल दे व संचालन सागर दत्ता ने किया। वहीं बैठक में उपस्थित समाज के सभी लोगो ने जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम को वृहद रूप चलाते हुए पूरे बोकारो विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर सदस्यता अभियान चलाकर समिति को हर स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया। इस दौरान बैठक में उपस्थित समिति के पदधिकारियो ने समिति के गठन के उद्देश्य को बारी बारी से सबो के बीच रखा। इस दौरान सुवर्णवनिक समाज के सभी गणमान्य लोगों काफी उत्साह के साथ समाज को एकजुट कर शसक्त बनाने का संकल्प लिया। वही समिति के सदस्यो ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आम लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाज के सभी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

मौके पर समिति के संरक्षक भोला प्रसाद दत्ता, सचिव सागर दत्ता, सुबल दत्ता, रमेश चंद्र दे, सुरेश कुमार दे, गणेश कुमार पाल, महाबीर नाथ पाल, मनोज चन्द्र पाल, सुधाकर दत्ता, बुधु दत्ता, फटिक दत्ता, दिनेश दत्ता, हराधन दता, मधुसूदन दता, गणेश चंद्र दत्ता, सागर दत्ता, सपन दत्ता, गुणधर दत्ता, हिरालाल दत्ता, गोपाल दत्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!