
कृष्णा दत्ता, लाइव दस्तक न्यूज़ झारखंड
बोकारो : बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत में करोड़ो की लागत से बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जिसके तहत झारखंड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण JSRRDA मद से टांड़ बालीडीह स्थित ताल बहियारी (शिव मंदिर) से टीबी हॉस्पिटल होते हुए खुटरी तक लगभग 1 करोड़ 62 हजार की लागत से पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभ शिलान्यास ऑनलाइन किया।
इस दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओ के साथ झामूमो जिला अध्यक्ष हिरालाल मांझी ने विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा संग कार्य का शुभारंभ विधिवत नारियल फोड़कर किया। इस दौरान झामूमो जिला अध्यक्ष हिरालाल मांझी ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार लोगो के हित मे निरंतर कार्य कर क्षेत्र का चोहुमुखी विकास कर रही है जो निरन्तर जारी रहेगा।