Live Dastak

कृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़, झारखंड
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बाँधडीह हाई स्कूल से जैनामोड़ चौक होते हुए टांड़ बलीडीह टोल प्लाजा तक एवं टॉल प्लाजा से बाँधडीह हाई स्कूल तक स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर Run For Vote कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज, जरीडीह बीडीओ जयपाल महतो, थाना प्रभारी अमित कुमार राय शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में अंचल व प्रखंड कर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों व स्कूल के बंच्चो ने शामिल होकर क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली। मौके पर बीपीओ प्रमोद ठाकुर, जीपीएस निमाई कुम्भकार, रोजगार सेवक बनफूल महतो, सुरेंद्र मांझी, बीपीएम अमन कुमार सहित सभी प्रखंड व स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!