Uncategorized
संवाददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ फोरलेन चौक में कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के नवमनोनित जिला प्रभारी संजय अग्रवाल व प्रखंड महासचिव विक्रम सिंह का सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार […]
संवाददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ फोरलेन चौक में कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के नवमनोनित जिला प्रभारी संजय अग्रवाल व प्रखंड महासचिव विक्रम सिंह का सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार […]
संवाददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ फोरलेन चौक में कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के नवमनोनित जिला प्रभारी संजय अग्रवाल व प्रखंड महासचिव विक्रम सिंह का सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार […]
कृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़ झारखंड कसमार प्रखंड के जामकुदर में सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक विजय चंद्र दे के नेतृत्व में रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी […]
कृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़ झारखंड कसमार प्रखंड के जामकुदर में सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक विजय चंद्र दे के नेतृत्व में रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी […]
संवाददाता : विजय कुमार साव गोमिया/बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल स्थित झारखंड बाजार के समीप दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत दो घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 26 जुलाई सोमवार की दोपहर मोहम्मद खाईमुद्दीन अंसारी 50 वर्षीय अपनी पत्नी […]
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल स्थित झारखंड बाजार के समीप दो बाइक की भिड़ंत में एक महिला की मौत दो घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 26 जुलाई सोमवार की दोपहर मोहम्मद खाईमुद्दीन अंसारी 50 वर्षीय अपनी पत्नी खनिजा फातिमा के साथ पैशन प्रो गाड़ी संख्याJH-0R1340 रामगढ़ से अपने घर साडम पूर्वी पंचायत चटनियां बागी जा रहे थे। इसी क्रम में तुलबुल के समीप अचानक विपरीत दिशा से आ रही महादेव मुर्मू की बाइक टीवीएस बाइक गाड़ी संख्या JH09-2657 से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर से खाईमुदीन अंसारी व उसकी पत्नी एवं महादेव मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने गोमिया थाना एवं एंबुलेंस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोमिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया एवं दोनों घायलों को बोकारो बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के संबंध में गोमिया थाना के ए एसआई धारमल मांझी ने कहा सभी घायलों को एंबुलेंस से गोमिया हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने खनिजा फातिमा को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया।
संवाददाता : कृष्णा दत्ता जरीडीह/बोकारो : जैनामोड़ स्थित बरनवाल धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को बरनवाल युवा संघ एवं बरनवाल समाज के लोगो ने अंशु बरनवाल एवं चंदन बरनवाल के हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन के खिलाफ मोमबती जलाकर आक्रोश […]
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
जरीडीह/बोकारो : जैनामोड़ स्थित बरनवाल धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को बरनवाल युवा संघ एवं बरनवाल समाज के लोगो ने अंशु बरनवाल एवं चंदन बरनवाल के हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन के खिलाफ मोमबती जलाकर आक्रोश जताया। साथ ही झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार दोनो के हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर 50 -50 लाख रुपया की मुआवजा के साथ मृतक के परिजनों को सरकारी नॉकरी देने की मांग सरकार से की। इस दौरान बरनवाल युवा समाज के वरिष्ठ सदस्य कविशरण बरनवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को दर्शाता हैं। गिरिडीह प्रशासन अभी तक अंशु बरनवाल व चंदन बरनवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई यह गिरिडीह जिला प्रशासन के निष्क्रियता को दर्शाता है। हम सभी बरनवाल समाज के सदस्य राज्य के हेमंत सोरेन सरकार से जल्द जल्द मृतकों के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते है एवं सरकार मृतकों के परिवार वालो को उचित मुवावजा व एक एक सरकारी नॉकरी देने का काम करे हमसभी सरकार से यह मांग करते है।
मौके पर कवीशरण बरनवाल, गोपाल बरनवाल, रंजीत बरनवाल, चिन्टु बरनवाल, विनय बरनवाल, संजीव बरनवाल, विक्की बरनवाल, रामचन्द्र बरनवाल, प्रकाश बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, निवास बरनवाल, गौतम बरनवाल, अजीत बरनवाल, सुनील बरनवाल, पप्पु बरनवाल, मनोज बरनवाल, धर्मदास बरनवाल, मनीष बरनवाल, सीताराम बरनवाल, अनुज बरनवाल, अनील बरनवाल, आलोक बरनवाल सहित सभी मौजूद रहे।
संवाददाता : विजय कुमार साव गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण सत्यलोक संस्था ने रविवार को किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा की समाज में सभी बच्चे एक साथ आगे बढ़े […]
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण सत्यलोक संस्था ने रविवार को किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा की समाज में सभी बच्चे एक साथ आगे बढ़े यही संस्था का उद्देश्य है। जानकारी के अनुसार सत्यलोक संस्था ने 25 जुलाई को स्वांग स्थित गांधीग्राम के बच्चों के बीच फल, अंडे एवं खिचड़ी का वितरण करीब 80 बच्चों के बीच किया। संस्था के संरक्षक ने कहा इन बच्चों को संस्था की तरफ से पठन-पाठन की वस्तु देने के साथ इनकी पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है एवं हर रोज इन बच्चों को संस्था के सदस्य पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ताकि ये बच्चे आगे चलकर सामाजिक रुप से अपने हक को जान सकेंगे। समाज के अन्य बच्चों की तरह यह बच्चे भी एक साथ आगे बढ़े और अपने परिवार के बीच जब यह बढ़ेंगे तब शिक्षा की महत्ता को भी समझेंगे।
संस्था के संरक्षक एसएन राय ने कहा इन बच्चों की देखभाल के साथ कई तरह की सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं कोविड-19 काल में सैकड़ों परिवारों को राशन मुहैया कराया गया साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए संस्था की ओर से सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया।
संवाददाता : विजय कुमार साव गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र वन चतरा में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो शामिल हुए। इस दौरान […]
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र वन चतरा में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं कमी है तो सिर्फ प्रतिभा को निखारने की और इसके लिए हमेशा मदद के लिए तैयार हैं साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है, लोग मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं।
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कपसा बाबा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से भव्य रूप से किया गया था आयोजन कर्ताओं को भी गोमिया विधायक ने बधाई दी और कहा इस तरह के आयोजन से नवयुवक खिलाड़ी प्रेरित होंगे और खेल को बढ़ावा मिलेगा।
मौके पर गोमिया प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, पंचायत समिति राजू महतो, बद्री सोरेन, धनेश्वर सोरेन, विजय सोरेन, दुलारचंद सोरेन, विनोद रविदास, प्रमोद कुमार मुरमू आदि मौजूद थे।
संवददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो/जरीडीह : आजसू पार्टी केंद्र समिति के द्वारा जरीडीह प्रखंड प्रभारी अमरदीप महाराज के उपस्थिति में आजसू जरीडीह प्रखंड कमिटी अध्यक्ष अरुण कुमार महतो एवं प्रखंड सचिव बासुदेव कुमार लहेरी को मनोनीत किया गया। बतादे की आजसू पार्टी केंद्र समिति एवं […]
संवददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो/जरीडीह : आजसू पार्टी केंद्र समिति के द्वारा जरीडीह प्रखंड प्रभारी अमरदीप महाराज के उपस्थिति में आजसू जरीडीह प्रखंड कमिटी अध्यक्ष अरुण कुमार महतो एवं प्रखंड सचिव बासुदेव कुमार लहेरी को मनोनीत किया गया। बतादे की आजसू पार्टी केंद्र समिति एवं आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया। जिसको लेकर जिलास्तर पर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की गई थी।
जिसके तहत बीते 15 जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेंलन में जरीडीह प्रखंड कमिटी में अध्यक्ष व सचिव पद पर दावेदारी विवादित होने के कारण सूची केंद्र समिति के पास भेजी गई थी।
आजसू पार्टी केंद्रीय समिति के द्वारा अरुण कुमार महतो को प्रखंड अध्यक्ष व बासुदेव कुमार लहेरी को सचिव बनाये जाने पर केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, प्रभारी अमरदीप महाराज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो, पूर्व सचिव अमरलाल महतो, रंजीत बरनवाल, शिक्षाविद हिमांशु महतो, बिनोद कश्यप, रंजीत कुमार दास सहित सभी वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।
संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा कथारा/बोकारो : बेरमो विधानसभा के युवा विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह शनिवार को पेटरवार प्रखंड के खेतको व चांपी पंचायत का सधन दौरा किया। इसके साथ झामुमो पेटरवार प्रखंड उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी मौजूद थे। दोनो पंचायतों के विभिन्न लोगो […]
संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा
कथारा/बोकारो : बेरमो विधानसभा के युवा विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह शनिवार को पेटरवार प्रखंड के खेतको व चांपी पंचायत का सधन दौरा किया। इसके साथ झामुमो पेटरवार प्रखंड उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी मौजूद थे। दोनो पंचायतों के विभिन्न लोगो द्वारा विवाह के निमंत्रण व शोक कुल परिजनों से मिले। जहां एक ओर शोकाकूल परिजनों से मिलकर उनके दुख मे शिरकत कर उन्हे ढांढस बंधाया वही दोनो ही पंचायतों में आयोजित अनेको घरो मे शादियों व सगाईयो मे भी भाग लिए।
इस मौके खेतको पंचायत व चांपी पंचायत के आम जनो से वे सिधे सिधे रुबरु हुए तथा उनकी समस्याओं को सुनी तथा कुछ मामलो को आॅन दा स्पोर्ट हल किए और कुछ मामलो को जल्द निदान करने का आश्वासन दिए। मौके विधायक श्री सिंह ने दोनो पंचायत के लोगो को अनेको खुशखबरी भी दी जिसमे खेतको पंचायत में जल्द ही एक हाई स्कूल बनाये जाने के साथ साथ तेनुघाट से लेकर तुपकाडीह तक नहर मार्ग की चौड़ीकरण की भी बाते कही। उन्होंने यह भी लोगो को बताया कि नहर की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना आरसीटी के द्वारा पारित की गई है और इस योजना की सारी तैयारियां भी पुर्न हो चुकी है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ,खेतको मुखिया शब्बीर अंसारी ,पंचायत अध्यक्ष जाकिर अंसारी, जाफर अली, गुलाम मुस्तफा, शाह मोहम्मद अंसारी ,रफीक अंसारी, सद्दाम हुसैन, भीम यादव, रामचंद्र यादव ,सुरेश नायक, सेवालाल रविदास आदि मौजूद थे ।
संवाददाता विजय कुमार साव गोमिया/बोकारो : तंगहाली से तंग आकर तीन युवतियों रोजगार की तलाश में पेट की आग और भूख मिटाने के लिए 22 जुलाई को घर से भागकर हजारीबाग में भटकती हुई पुलिस को मिली। मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम […]
संवाददाता विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : तंगहाली से तंग आकर तीन युवतियों रोजगार की तलाश में पेट की आग और भूख मिटाने के लिए 22 जुलाई को घर से भागकर हजारीबाग में भटकती हुई पुलिस को मिली। मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के केवल टोला का है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व अपने घर से बिना किसी को बताए तीनों युवतियां भाग गयी। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों को इसका पता नहीं चला, तब परिवार जनों ने पंचायत की मुखिया शोभा देवी से संपर्क किया। मुखिया शोभा देवी पूरी बात जानने के बाद गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को उक्त घटना की जानकारी दी।
थाना प्रभारी आशीष खाखा मुखिया से परिजनों द्वारा लिखित शिकायत कराने की बात कही। इधर परिजनों द्वारा थाना को लिखित शिकायत दी गई, तभी उसी दौरान हजारीबाग सदर थाना से गोमिया थाना क्षेत्र के साडम केवल टोला के तीन युवतियों को भटकते हुए पाए जाने की सूचना दी गई। यह भी बताया गया कि इन तीनों युवतियों को पुलिस द्वारा सुरक्षित उज्वला होम में रखा गया है। सूचना पाते ही साडम पश्चिमी की मुखिया एवं उनके परिजन शुक्रवार की देर रात हजारीबाग पहुंचे, और मुफस्सिल थाना प्रभारी से मिलकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उज्वला होम से उन युवतियों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया।
मालूम हो कि उक्त युवतियां नौकरी की तलाश में हजारीबाग में भटक रही थी, तभी एक सभ्य वाहन चालक से मुलाकात हुई और उसे स्टेशन छोड़ने का आग्रह किया। उक्त युवक युवतियों को स्टेशन ना ले जाकर स्थानीय मुखिया के पास ले गया। इसके उपरांत उन युवतियों को उज्वला होम में सुरक्षित रखा गया था। बता दें कि परिवार की दयनीय स्थिति और आर्थिक तंगी की वजह से यह युवतीयां पैसे कमाने की लालच में घर से भाग गई थी।
संवाददाता विजय कुमार साव गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड में विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक की पहल पर खराब हुई डीप बोरिंग बनी। जानकारी के अनुसार महीनों से खराब हुई डीप बोरिंग सीसीएल कथा रा क्षेत्र के सामाजिक दायित्व […]
संवाददाता विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड में विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक की पहल पर खराब हुई डीप बोरिंग बनी। जानकारी के अनुसार महीनों से खराब हुई डीप बोरिंग सीसीएल कथा रा क्षेत्र के सामाजिक दायित्व योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया था, मगर कुछ ही दिनों में इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक से की इस पर पहल करते हुए कथारा प्रक्षेत्र के अधिकारी चंदन सिन्हा एवं संवेदक से बात कर खराब हुई मशीन को बनाने के लिए कहा गया। संवेदक ने तुरंत मिस्त्री को भेजकर खराब बोरिंग को बनवाया।
इस दौरान संवेदक ने कहा कि सोलर सिस्टम से यह मशीन चलती है उसी स्थान पर बड़ी वृक्ष हुई है जिस कारण सोलर को पर्याप्त सूरज की रोशनी नहीं मिल पाती है और मोटर चलने में परेशानी होती है इसे चलाने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होगी अभी बरसात के दिनों में धूप ना मिलने के कारण थोड़ी परेशानी होगी। खराब हुई बोरिंग के बन जाने से ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो/जैनामोड़ : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बोकारो जिला अंतर्गत जैनामोड़ दुर्गा मंदिर एवं मिश्रा साइड दुर्गा मंदिर में भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा शनिवार को मंदिरों के पुजारियों एवं गुरुजनों को समाज के प्रति योगदान देने के लिए अंगवस्त्र व […]
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो/जैनामोड़ : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बोकारो जिला अंतर्गत जैनामोड़ दुर्गा मंदिर एवं मिश्रा साइड दुर्गा मंदिर में भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा शनिवार को मंदिरों के पुजारियों एवं गुरुजनों को समाज के प्रति योगदान देने के लिए अंगवस्त्र व नारियल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य पुजारी बैरागी पंडित, हरेंद्र आचार्य, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे ,रामप्रवेश तिवारी, कौशल पांडे, राजू झा, संजय मिश्रा, विकास पांडे, कौशल पंडित, धर्मेंद्र पांडे, कुश पांडेय पुजारियों ने सम्मान के बाद गौरवान्वित महसूस किया।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के अंतिम व्यक्ति के बारे में भी सोचती है। यह सम्मान का काम सिर्फ भाजपा ही सोच सकती है। उन्होंने कहा की हमारे देश में गुरूओं का बहुत सम्मान किया जाता है। क्योंकि गुरु ही है जो अपने शिष्य को गलत मार्ग से हटाकर सही रास्ते पर लाता है। पौराणिक काल से संबंधित ऐसी बहुत सी कथाएं सुनने को मिलती है जिससे ये पता चलता है कि किसी भी व्यक्ति को महान बनाने में गुरु का विशेष योगदान रहा है। अर्जुन सिंह ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना के महामारी से जूझ रहा हैं। इस परिस्थिति में जो भी आगे बढ़ चढ़कर समाज के प्रति अपनी सेवा दे रहे है उसे भाजपा सम्मानित करने का काम करती है इसी क्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे प्रदेश में जगह जगह मठ मंदिरों में पुजारियों को सम्मानित किया जा रहा है।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव मिश्रा, मनोज सिंह, सुमन सिंह, विक्रम गोस्वामी, मेघनाथ गोसाई किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अरबिन्द ठाकुर, बैजनाथ नायक, सुनिल सिंह, अम्बुज महतो, राजेश सिंह, कमल धीरज, विजय कुमार, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, रतन विश्वकर्मा, सुरेश बर्णवाल, जगतपति सिंह, अंगद मिश्रा, केदार बरनवाल, भक्ति धर, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता : सूर्य प्रकाश बोकारो/कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत अंतर्गत धधकिया गांव के महादेव कपरदार का 22 वर्षीय पुत्र हरिहर कपरदार का शव पाँच दिन बाद एक अर्द्ध निर्मित कुआं में मिला। हरिहर कपरदार 19 जुलाई से गायब था जिसकी लिखित सूचना […]
संवाददाता : सूर्य प्रकाश
बोकारो/कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत अंतर्गत धधकिया गांव के महादेव कपरदार का 22 वर्षीय पुत्र हरिहर कपरदार का शव पाँच दिन बाद एक अर्द्ध निर्मित कुआं में मिला। हरिहर कपरदार 19 जुलाई से गायब था जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने कसमार थाना में दर्ज कराई गई थी। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। बतादे की हरिहर कपरदार शव अर्ध निर्मित कुआँ में मिला। शव के कमर में भारी ईंट पत्थर बंधा हुआ था। अर्द्ध निर्मित कुएं से शव के मिलने से धधकिया एवं कसमार के लोग सकते में है वहीं उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।
शव के कमर में बंधा था ईट पत्थर
जानकारी के अनुसाए गांव में रहने वाली शांति देवी जो उसी कुंए में रोज की तरह नहा धोकर अपने काम पर जाती थी शनिवार के सुबह कुंए में नहाने के लिए गई तो कुआँ के पानी में एक लाश तैरता देख शोर मचाना शुरू कर दी। जिससे आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए व कसमार थाना को सुचना दी। कसमार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बतादे की शव को बाहर निकालने के बाद परिजनों में किसी ओर जगह हत्या करने के बाद शव को कुएं में डालने की आशंका जताई है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द जल्द हत्या करने वालो को पकड़ने की मांग की है।