Uncategorized
कृष्णा दत्ता, लाइव दस्तक न्यूज़ झारखंड बोकारो : बोकारो स्थित कार्यालय में मदर सावित्रीबाई फाउंडेशन ने कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत मम्मा मिलेटस की शुरुआत फाउंडेशन के संस्थापक एन बी महतो सह संस्थापक शशिकला देवी, संस्था के सदस्य बाल किशोर पासवान, रानी देवी, डॉ […]
कार्यक्रम झारखंड बोकारो रोजगारकृष्णा दत्ता/लाइव दस्तक झारखंड बोकारो : सुवर्णवनिक कल्याण समिति ने जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कुम्हरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक बैठक समिति के जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता की उपस्थिति में समिति के सदस्य शिबू दत्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई। […]
झारखंड बोकारो सामाजिकबोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ बालीडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय में जरीडीह प्रखंड के पंचायत सचिव भरत किशोर महतो के सेवानिवृत्त होने पर उप मुखिया प्रतिनिधि सौनु कुमार के नेतृत्व में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत की मुखिया […]
Breaking झारखंड दुनिया बोकारोकृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़ झारखंड कसमार प्रखंड के जामकुदर में सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक विजय चंद्र दे के नेतृत्व में रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी […]
कृष्णा दत्ता, Live दस्तक न्यूज़ झारखंड कसमार प्रखंड के जामकुदर में सुवर्णवनिक कल्याण समिति की एक बैठक विजय चंद्र दे के नेतृत्व में रविवार को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुद्धिजीवी […]
बोकारो : जैनामोड़ फोरलेन चौक स्थित भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का रांची से डुमरी जाने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर संग कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। बतादे की 5 […]
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, सुभाष महतो, जय नारायण मराण्डी, विक्रम गोस्वामी, मनोज ठाकुर, जगतपती सिंह, जयदेव राय, मुकुल ओझा, सतीश राय, गौर रजवार, अंबिका खवास, दिलीप चौबे, सुमित जायसवाल, लक्ष्मण नायक, पंचानंद महतो, विभूति महतो, विनोद कुमार, सुनील मंडल, उत्तम मिश्रा अनिल मुर्मू, बालेश्वर मुर्मू, जितेंद्र मुर्मू, गजेंद्र बेसरा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बोकारो : बोकारो जिला जुडो एशोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय जुडो चेम्पियनशिप में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र – छत्राओ ने कड़ी मेहनत कर उमदा प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम किया। जिसको लेकर सोमवार को माँ सरस्वती विद्या मंदिर के संचालक […]
बोकारो : बोकारो जिला जुडो एशोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय जुडो चेम्पियनशिप में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र – छत्राओ ने कड़ी मेहनत कर उमदा प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम किया। जिसको लेकर सोमवार को माँ सरस्वती विद्या मंदिर के संचालक कामदेव महतो ने स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर मेडल जीतने वाले छात्र – छात्रओं को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारना बहुत जरूरी है। आज के दौर में बच्चों में कई प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हुई रहती है जिसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बाहर निकाला जा सकता है। वही प्रथम श्रेणी में शिव शंकर मांझी ने गोल्ड, बिक्की सिंह व आयुष सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, लड़कियों में निकिता कुमारी ने सिल्वर, बेष्णवी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वही स्कूल के प्राचार्य बिके सिंह व जुडो कोच बासुदेव कुमार ने मेडल जीतने वाले बच्चों का स्वागत किया। बतादे की बोकारो जुडो एशोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से 20 अगस्त तक दो दिवसीय जुडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चेम्पियनशिप में बोकारो जिले के 9 प्रखंड के खिलाड़ी और निजी स्कूल के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया था।
बोकारो संवाददाता। बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियाडीह में जरीडीह पुलिस ने थाना प्रभारी ललन रविदास व सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती के नेतृत्व में भारी मात्रा में महिला पुलिस के साथ छापेमारी की गई। जहाँ जरीडीह पुलिस ने न्यायालय द्वारा वारंटी अभियुक्त विनोद सिंह […]
बतादे की तेतरियाडीह में बीते कुछ वर्षों से अभियुक्तों के द्वारा जबरन जमीन मालिक के साथ मारपीट कर दहशत का माहौल बनाया गया था। जिसको लेकर आये दिन जमीन मालिक से सरेआम मारपीट की जाती थी। जिसे न्यायालय द्वारा संज्ञान में लेकर कई अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी कर प्रशासन को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश जारी किया था। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जिसमें एक अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया। बाकी कई वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।
संवाददाता कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह अंचल क्षेत्र के नव पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती ने जरीडीह सर्किल थाना में गुरुवार को पदभार लिया। इसके पूर्व इंस्पेक्टर शंकर कामती जगुआर एसटीएफ में पदस्थापित थे। उन्होंने बिहार के लखीसराय व जमुई, झारखंड के चतरा, धनबाद के […]
इस दौरान जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने नव पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती से मिलकर बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
संवाददाता कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह अंचल क्षेत्र के नव पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती ने जरीडीह सर्किल थाना में गुरुवार को पदभार लिया। इसके पूर्व इंस्पेक्टर शंकर कामती जगुआर एसटीएफ में पदस्थापित थे। उन्होंने बिहार के लखीसराय व जमुई, झारखंड के चतरा, धनबाद के बाद […]
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में गुरुवार को समाजसेवी स्व प्रकाश मिश्रा के पुत्र प्रभात मिश्रा ने कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के आमजनो की समस्याओं को जाना व प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं पर चर्चा किये। […]
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में गुरुवार को समाजसेवी स्व प्रकाश मिश्रा के पुत्र प्रभात मिश्रा ने कई जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के आमजनो की समस्याओं को जाना व प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं पर चर्चा किये। इस दौरान समाजसेवी प्रभात मिश्रा ने कहा कि मेरे पिता ने क्षेत्र के लोगो के लिए जो कार्य किये हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनके बताये हुए नक्शे कदम पर चलकर आमजनों की सेवा के लिए तत्पर रहूँगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने समाज के लोगो के लिए जो कार्य किया है वो मैं निरंतर जारी रखकर आमजनो के बीच उनकी कमी को पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता अभी भी लोगो के दिलो में जीवंत है मैं उनके दिशा निर्देश पर क्षेत्र मे लोगो के बीच रहकर उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। मौके पर मोहन मुर्मू, सरजू मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सिंह व दुर्गा रजवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बोकारो : जरीडीह अंचल क्षेत्र के तांतरी दक्षिणी के तुपकाडीह में माँ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल संचालक द्वारा अवैध तरीके से डीपीएलआर की एकड़ों जमीन को घेरने को लेकर तांतरी दक्षिणी पूर्व मुखिया सह भाजपा नेत्री टीना सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन से उक्त […]
बोकारो : जरीडीह अंचल क्षेत्र के तांतरी दक्षिणी के तुपकाडीह में माँ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल संचालक द्वारा अवैध तरीके से डीपीएलआर की एकड़ों जमीन को घेरने को लेकर तांतरी दक्षिणी पूर्व मुखिया सह भाजपा नेत्री टीना सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन से उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तांतरी मौजा स्थित मॉ सरस्वती विद्या मन्दिर तुपकाडीह के नाम पर तांतरी दक्षिणी मुखिया शांति देवी व प्राचार्य कामदेव महतो ने डीपीएलआर की लगभग 2 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया है तथा जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से कुछ कमरों का निर्माण कराया है। जिसको लेकर मैंने व ग्रामीणों ने मौखिक एवं लिखित रूप से कई विभागों में शिकायत की है। परंतु इस मामले को लेकर डीपीएलआर प्रबंधक द्वारा करवाई को लेकर कोई पहल नही की गई है। बतादे की जरीडीह अंचल के अंतर्गत तांतरी दक्षिणी मौजा के तुपकाडीह में डीपीएलआर बोकारो की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर माँ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल संचालित करने का मामला गहराता जा रहा है। इधर पूर्व मुखिया टीना सिंह ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के आलोक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने भी स्पष्ट किया है कि तांतरी मौजा में निजी स्कूल संचालन के लिए जमीन आवंटित नहीं की गई है। अब डीपीएलआर की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर स्कूल संचालन करने के मामले पर डीपीएलआर जल्द कार्रवाई शुरू करे साथ ही शिक्षा विभाग भी स्कूल संचालन पर उठ रहे सवाल पर कार्रवाई करे। अन्यथा डीपीएलआर व शिक्षा विभाग की चुप्पी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की शंखनाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम स्कूल के संचालन का विरोध नहीं करते है लेकिन स्कूल संचालन में स्कूल प्रबंधन की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत के तिलेश्वर महतो नाम का एक व्यक्ति ने पंचायत के एक सामुदायिक भवन को अवैध ढंग से कब्जा कर रखा है जिसका डीपीएलआर के जमीन के संदर्भ में भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा सूचना अधिकार के तहत जवाब में तिलेश्वर महतो को जमीन आवंटित नही करने की बात को स्पष्ट किया है विभाग के द्वारा उन्हें भी किसी तरह का जमीन आवंटित नहीं की गई है। वही पूर्व मुखिया टीना सिंह ने डीपीएलआर की जमीन पर अवैध कब्जा कर निजी स्कूल चलाने के मामले पर कारवाई नही होने पर डीपीएलआर प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही। इधर मामले को माँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य कामदेव महतो ने बताया कि उक्त जमीन रैयती जमीन है जिसे खरीद कर स्कूल का संचालन किया हैं।
रिपोर्ट – कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में रविवार को मदर सावित्रीबाई फाउंडेशन ने महिला शसक्तीकरण व कुपोषण को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला संस्था के संस्थापक नूनबाबू महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर महतो ने […]
मौके पर मुख्य रूप से सुनीता प्रसाद, मिनोति महतो, सुमित्रा देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी, देवांश रत्नाकर, संतोष कुमार, शशिभूषण झा, उत्कर्ष झा, प्राण महतो, तरनी तांती, हरेंद्र नाथ महतो, लखन प्रसाद रजक, मो अजीज अंसारी, भोला प्रसाद महतो, संजय कुमार, राजू रजवार सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ के मिश्रा साइड स्थित श्री नर्मदेश्वर धाम में जनहित क्रांति मोर्चा ने अथक प्रयास कर दून्दी बाजार की रहने वाली पूजा की शादी सूरज कुमार से शुक्रवार को कराई। शादी पूरे रीति – रिवाज व मन्त्रोच्चार के साथ आचार्य […]
मौके पर अध्यक्ष रामकुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष राम स्वरूप मिश्रा, महामंत्री भुनेश्वर सिंह, असिमुददीन अंसारी, रेहाना खातून, सुरेश सिंह, मुनेजा खातून, रीता देवी, जहाना खातून, उषा देवू मदन कुमार, टीडी सिंह, सोनम देवी, शांति देवी, पुतुल देवी, सोना देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी, मंजू गोराई, ममता देवी, योगिता देवी, कंचन देवी, उषा देवी, सूरज कुमार, नीभा देवी, हरी महतो, अनिता देवी, मिना देवी, यशोदा देवी सहित सदस्य उपस्थित रहे।
संवाददाता : कृष्णा दत्ता बोकारो : जरीडीह प्रखंड के समीप चांदो में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को भाकपा माले सदस्य खेलु कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचानन मंडल ने किया। बैठक में मुख्य रूप […]
जिसमें बोकारो जिला अध्यक्ष में दुर्गा सिंह, उपाध्यक्ष में नरेश ठाकुर, सचिव गंगाधर महतो, उपसचिव में पंचानन मंडल, जगलाल सोरेन व कार्यकरिणी सदस्य में अभिबिलाश भगत, जब्बार अंसारी, भिखराज केवट, नित्यानंद महतो, इंद्रदेव महतो, फुलचाद घांसी, राजू महतो, महजिद अंसारी, हिरालाल रजवार, सुरेशराम गंझू, दिनेश सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने सभी नवमनोनित जिला पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही। मौके पर संजय महतो,छूटू राम महतो, भुनेश्वर केवट सहित दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल रहे।