Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता

बोकारो : जैनामोड़ स्थित आजसू आवासीय कार्यालय में बोकारो जिला के विभिन्न 28 प्रखंड, महानगर एवं नगर मे चुने गए आजसू पार्टी पदाधिकारियो का गुरुवार को अभिनंदन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो एवं संचालन नवीन कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने जिला के सभी नवमनोनित प्रखंड पदाधिकारियो को ऑनलाइन शपथ दिलवाया। साथ ही बारी बारी से सभी पदाधिकारियो से वर्चुअल माध्यम से सीधी बात करते हुए उनके उज्जवल भविष्य समेत संगठन की विभिन्न पहलूओ पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने सभी से बारी-बारी से संवाद करते हुए कहा कि हम जनता के बीच रहकर जनता की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी प्रखण्ड पदाधिकारियों से पंचायत प्रभारी की नियुक्ति करने, अनुषंगी इकाई का गठन करने, क्षेत्रीय कमिटी का गठन करने, वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओ को पहुँचने तथा कोविड संक्रमण से मरनेवालों की प्रखंडवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारी से 8 अगस्त से प्रारंभ हो रही सामाजिक न्याय मार्च मे सभी पदाधिकारियों को बढचढकर भागीदारी निभाने व सूबे की सरकार के झूठे वादो को जन जन तक पहुचाते हुए पोल खोलने का काम करने का निर्देश दिया। वही केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने, प्रखंड में 100 सक्रीय सदस्य बनाने एवं प्रत्येक पंचायत में प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए।

मौके पर संतोष महतो, राजेश विश्वकर्मा, प्रखंड प्रभारी टिकेट महतो, जरीडीह चुनाव प्रभारी अमरदीप महाराज, सचिन महतो, राजेश महतो, हिमांशु महतो, डॉ बीएन महतो, बिनोद कश्यप, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र महतो, अमरलाल महतो, रंजीत बरनवाल, संजय दास, उषा देवी, प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सचिव बासुदेव लहेरी, दशरथ साव, अशोक महतो, मिश्रीलाल महतो, महेश महतो, मंजूर आलम, महेश महतो, महेश देशमुख, नरेश महतो, महेन्द्र महतो, मनोज यादव, दिलीप महतो, मिलन महतो, समसाद ज़ाहिद, उमेश हज़ाम, छोटन सिंह, मोजिब अंसारी, खुदेश्वरी देवी, किरण सिंह सहित सभी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!