
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तुपकाडीह के जागृति नगर में स्वर्गीय दुखन महतो के श्राद्धकर्म में उनके परिजनों को आजसू पार्टी जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने गुरुवार को रासन सामग्री का सहयोग किया। साथ शोकाकुल परिजनों को ढांढस बांधकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कृषि विभाग के दशरथ साव मुख्य रूप से शामिल रहे।
मौके पर राजेन्द्र महतो, हीरालाल महतो, शनिचर महली, बीरेंद्र महतो, संतोष कुमार महतो, बिकु कुमार, दिलीप साव, कृष्णा महतो, गंगाधर महतो, संतोष महतो सहित सभी शामिल रहे।