Live Dastak

संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : कसमार प्रखंड अन्तर्गत कसमार दक्षिणी क्षेत्र के खैराचातर के सिंहपुर में असहाय तथा निहायत गरीब जरूरतमंदों के लिए विकलांगता शिविर लगाने की मांग कसमार दक्षिणी क्षेत्र के भावी जिप सदस्य सह सिंहपुर के समाजसेविका उषा कुमारी ने बोकारो उपायुक्त तथा सिविल सर्जन  से गुरुवार को की। इस दौरान उषा कुमारी ने बताया कि ऐसे सैकड़ो निहायत गरीब जरूरतमंद बिकलांग प्रमाणपत्र नही होने के कारण  विकलांग पेंशन की लाभ से वंचित रह रहे है। उन्होंने कहा की खैराचातर या सिंहपुर में विकलांगता शिविर लगने से दुर्गापुर, बगदा, बरईकला, हिसीम, मुरहुलसुदी, सिंहपुर तथा खैराचातर आदि पंचायतों के लोगों को काफी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि कसमार प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के लगभग सभी गांव  के लोग सिर्फ और सिर्फ कृषि पर ही निर्भर होकर जीवन बसर कर रहा है। विकलांगता शिविर नही लगाए जाने पर बेहद गरीब, असहाय, लाचार, वृद्ध तथा निहायत गरीब जरूरतमंद लोग विकलांग  किस्म के योग्य लोग पेंशन से वंचित रह रहे है। दर्जनों कई ऐसे लोग भी है जो आने- जाने में असमर्थ भी है जिस कारण पेंसन से बंचित है। इतना ही नहीं कोई मुंह से विकलांग,तो कोई पैर से तो कोई कान,हाथ समेत कई अन्य तरह से विकलांग पेंशन से वंचित है। सिंहपुर के समाजसेविका उषा कुमारी ने बोकारो उपायुक्त तथा सिविल सर्जन से अति शीघ्र विकलांगता शिविर लगाकर छुटे हुए योग्य लोगों को  जांच व चिन्हित कर विकलांग पेंशन का लाभ सही समय पर मिले तथा सही हकदार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!