
हज़ारीबाग : मिथिलेश राणा
हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा प्रमुख तथा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ग्रामीणों की आस एवं मनरेगा से विकास अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
1. नियमित रोजगार दिवस का आयोजन
2.नियमित ग्राम सभा का आयोजन 3. इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध कराना
4. महिला एवं अनुसूचित जाति कोटी के श्रमिकों की भागीदारी में वृद्धि
5. प्रति परिवार औसतन मानव दिवस में वृद्धि
6. जॉब कार्ड निर्गत एवं नवीनीकरण 7. जॉब कार्ड का सत्यापन
8. प्रत्येक गांव टोला में हर समय औसतन 5 से 6 योजनाओं का क्रियान्वयन
9. पूर्व में चली आ रही पुराणी जनाओं का पूर्ण करना
10. प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति
11. शत प्रतिशत महिला मेट का नियोजन
12. NMMS के माध्यम से मेट के द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना जीआईएस आधारित प्लानिंग
13. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाए गए मामलों का निष्पादन तथा राशि की वसूली का होना है। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का मनरेगा व ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान पर एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाना है वैसे गांव टोला जहां योजनाएं पर्याप्त स्वीकृत नहीं है उन सभी गांव या टोला के लिए वार्षिक कार्य योजना कैलेंडर के अनुसार योजना की स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित करनी है। स्वीकृति एवं चालू योजनाओं का दीवार लेखन ग्राम पंचायत व कलस्टर स्तरीय रोजगार दिवस आयोजित करना है।रोजगार दिवस में आए मामलों का निष्पादन हर गांव टोला में ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास कार्यक्रम आयोजित करना। नियमित ग्राम सभा का आयोजन करना 100 दिनों का काम करने वाले परिवारों को सम्मानित करना तथा अन्य परिवारों को प्रेरित करना कार्यों को सुनिश्चित करना है।
इस अभियान के एक दिवसीय कार्यशाला में प्रखंड के प्रमुख श्रुति पांडे सभी पंचायतों के ग्राम प्रधान वा मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, राम कुमार मेहता, लीलो सिंह भोक्ता, शेर मोहम्मद खान, दिलीप राम, सरिता देवी, रेखा देवी जनप्रतिनिधि तथा मनरेगा के बीपीओ अफरोज, पंकज सिंह, जेई सुमंत कुमार, बिट्टू कुमार, रोजगार सेवक लखन रविदास, मनोज कुमार, अनंत कुमार, कामेश्वर पांडे, अफजल हुसैन, मुक्ति लाल रवि, दीपक रविदास, प्रिया रंजन, मोहम्मद परवेज रविदास, अमित कुमार, विधायक प्रखंड समन्वयक मिथिलेश राणा, जेएसएलपीएस की महिला दीदी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य संयुक्त रुप से भाग लिए।