Live Dastak

संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : प्रखण्ड स्तरीय सीपीआईएम की बैठक रविवार को भाकपा जिला कमिटि सदस्य कॉमरेड शकुर अंसारी की उपस्थिति में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी की विस्तारीकरण पर चर्चा की गई।जिस पर कसमार अंचल महिला शाखा की प्रखण्ड सचिव अख्तरी खातून को चुना गया तथा पोंडा  पंचायत के ब्रांच सचिव कामरेड लालमोहन सिंह, गररी ब्रांच सचिव इमामुल हुसैन को सर्वसम्मति चुना गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कसमार प्रखण्ड नवनियुक्त महिला ब्रांच सचिव अखतरीं खातून ने कहा कि पार्टी जिस उम्मीद के साथ मुझ पर भरोसा किया तथा मुझे जो दायित्व दिया है मैं उस दायित्व पर सौ प्रतिसत खरा उतरुँगी।

मौके पर कामरेड जटाधारी सिंह, मुमताज अंसारी, शबनम प्रवीण, नवाब अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, लालमोहन सिंह, एहसान अंसारी, आनुल अंसारी, नीलू देवी तथा दिलदार अंसारी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!