Live Dastak

बोकारो संवाददाता। बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियाडीह में जरीडीह पुलिस ने थाना प्रभारी ललन रविदास व सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती के नेतृत्व में भारी मात्रा में महिला पुलिस के साथ छापेमारी की गई। जहाँ जरीडीह पुलिस ने न्यायालय द्वारा वारंटी अभियुक्त विनोद सिंह पिता लोकनाथ सिंह को धर दबोचा जिसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। वही भारी मात्रा में पुलिस बल को देख कई वारंटी मौके पर से भागने में सफल रहे। बाँधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित तेतरियाडीह में कई वर्षों से अभियुक्तों द्वारा जमीन के मामले को लेकर मारपीट के मामले के साथ साथ कई कांड की प्रार्थमिकी पूर्व में भी जरीडीह थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले को लेकर जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि जैनामोड़ निवासी संजय कुमार पिता दुर्गा चरण लाल के द्वारा 25 मार्च 2022 में जमीन पर जबरन कब्जा व हमला कर जान से मारने को लेकर कई लोगो के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आलोक में न्यायालय द्वारा कई लोगो के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसे आज महिला पुलिस बल के साथ उनके घर से दबोचा गया। जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है कई वारंटी भागने में सफल रहे। जिसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

बतादे की तेतरियाडीह में बीते कुछ वर्षों से अभियुक्तों के द्वारा जबरन जमीन मालिक के साथ मारपीट कर दहशत का माहौल बनाया गया था। जिसको लेकर आये दिन जमीन मालिक से सरेआम मारपीट की जाती थी। जिसे न्यायालय द्वारा संज्ञान में लेकर कई अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी कर प्रशासन को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश जारी किया था। जिसको लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जिसमें एक अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया। बाकी कई वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!