
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। बतादे की जैनामोड़ बोकारो एवं धनबाद जिला में कई चोरियों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को जरीडीह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । इनमें जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़मोहनपुर निवासी 21 वर्षीय अमित कुमार उर्फ नेपाली और कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर निवासी 52 वर्षीय मनोज कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं।
रजवारडीह के नीलम देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई थी शिकायत दर्ज
बतादे की नीलम देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोबाइल व जेवरात चोरी होने संबन्ध में बीते 4 जुलाई को जरीडीह थाना में लिखित आवेदन दिया था जिसके आलोक में थाना में कांड संख्या 100/21 दर्ज किया गया था। वही गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी के स्मार्टफोन सहित जेवरात वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व गला हुआ सोना भी बरामद किया है।
अपराधियों ने स्वीकारा अपना जुर्म
जरीडीह सर्किल इंसेक्टर मो. रुस्तम खान व जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 04 जुलाई को जरीडीह थाना के रजवारडीह निवासी नीलम देवी, 25 मार्च को बजाज शोरूम जैनामोड़ के बगल के मनीष जयसवाल एवं 8 मई को भुचुंगडीह निवासी ऋतुराज के यहाँ अलग अलग चोरियों को इन बदमाशो ने अंजाम दिया था।उक्त तीनों वारदात में शामिल होने की बात गिरफ्तार दोनो अपराधियो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस के समक्ष किया है। सर्किल इंस्पेक्टर मो. रुस्तम खान ने बताया की टेक्निकल सेल की मदद से मिले लिंक के आधार पर पुलिस अपराधियों के करीब पहुंची।
थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में बनी थी छापेमारी टीम
इस संदर्भ में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में गठित की गई जिसमें एसआई दुसरू बाण सिंह, एसआई कार्तिक पाहन, एएसआई बिरजू राम, सैप व थाना क्षेत्र के शास्त्र बल शामिल रहे।