
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत स्थित तुपकाडीह के माँ सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूल के छात्र छात्राओं ने कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए एक सादे समारोह का आयोजन कर स्कूल के 35 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तांतरी दक्षिणी के पूर्व मुखिया शांति देवी ने शामिल होकर छात्र छात्राओं के उत्साह को बढ़ाया। साथ ही केक काटकर 35 वे स्थापना दिवस की खुशी मनाई। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य कामदेव महतो ने स्कूल के 35 साल के सफर को बच्चों के बीच रखा। एवं स्कूल के बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ाई कर कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के 35 साल के सफर में स्कूल से प्रशासनिक सेवा सहित कई सरकारी संस्थानों में पदाधिकारी यहां के छात्र छात्राएं बनी है। जिस पर मुझे गर्व है। वही तांतरी दक्षिणी के पूर्व मुखिया शांति देवी ने कहा कि इस स्कूल की सबसे बड़ी महानता यह है कि इस स्कूल के प्राचार्य कामदेव महतो जो एक विकलांग होकर भी यहाँ के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य कर रहे है, जो सराहनीय है।
मौके पर बी के सिंह, एन के महतो, फुलेश्वर महतो, सागर धर, अंजू कुमारी, विनती कुमारी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल रहे।