
संवाददाता : विजय कुमार साव
बोकारो थर्मल : बोकारो जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के राजा बाजार नीचे टोला निवासी 46 वर्षीय शकेंदर राम 27 जुलाई को नशीली पदार्थ का शिकार हो गया। बतादे की बिसाखापतनम से वापस रांची से बस के द्वारा बोकारो जाने के दौरान बस में सवार बगल में बैठा एक यात्री के द्वारा गोला पहुंचने पर खाने को बिस्किट दिया गया। बिस्किट खाने के बाद युवक को बेहोशी छा गई। बेहोशी की हालत में बस चालक ने युवक को चास में उतारकर चलता बना। स्थानीय युवकों द्वारा पानी की छींटे मारने के बाद युवक को होश आया। होश आने के बाद युवक ने देखा की उसका मोबाईल फोन और बेग गायब है।
बेग में युवक का पैसा कपड़ा आधार कार्ड पेन कार्ड बोटर कार्ड था। युवक द्वारा परिजनों को सुचना दिये जाने पर युवक को अर्ध बेहोशी की हालत में चास से वापस आकर बोकारो थर्मल डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ युवक का उपचार चल रहा है l वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।