
बोकारो : जरीडीह प्रखंड के तांतरी दक्षिणी पंचायत में पंचायत भवन निर्माण को लेकर जरीडीह सीओ नरेश रजक व बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने बुधवार को पंचायत में पहुंचकर कई भूखंड का निरीक्षण किया। वही पंचायत की मुखिया शांति देवी ने निरीक्षण कार्य मे सहयोग करते हुए कई भूखंड दिखाया। इसी क्रम में पंचायत के नहर किनारे पुरनाटांड़ स्थित स्कूल के समीप पंचायत भवन निर्माण हेतु भूखंड का निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मचारी व अंचल अमीन को यथाशीघ्र जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश सीओ नरेश रजक ने दिया। इस दौरान सीओ नरेश रजक ने बताया कि तांतरी दक्षिणी पंचायत के लिए पंचायत भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित किया जाना हैं जिसके लिए उपर्युक्त भूखंड देखा जा रहा हैं। जमीन चिन्हित कर भवन निर्माण का प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास जल्द ही भेज दिया जायेगा। वहीं बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण के लिये जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है पंचायत भवन हेतु पंचायत के लोगो की सुविधा अनुसार जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा जाएगा। पंचायत भवन निर्माण होने से पंचायत में विकास कार्यो में गति आएगी।