Live Dastak

चाईबासा : समर साह

चाईबासा : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सोमवार को विपक्षी पार्टी द्वारा बुलाई गई भारत बंद का चाईबासा, चक्रधरपुर समेत विभिन्न क्षेत्र में असर देखने को मिला। पश्चिम सिंहभूम में सुबह से इमरजेंसी सेवा को छोड़ सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। झामुमो, कांग्रेस, टीएमसी, अखिल भारतीय क्रांतिकारी यूनियन के अलावा भी विपक्ष पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर भारत बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक पर सुबह आठ बजे ही झामुमो, कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों का जमावड़ा लगा रहा।

मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पूरे शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान लोगों से बंद रहने का अपील भी की। झामुमो के जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबर राय चौधरी, रंजन बोयपाई समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बंदी को सफल बनाने के लोगों को अपील किया। इधर चक्रधरपुर में विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव, झामुमो के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, दिनेश जेना के अलावे कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह से बंद को सफल बनाने में जुटे रहे।

इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है। बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें। इमरजेंसी की सेवा को चालू रखें। झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल में घूमकर गली मोहल्लों में दुकानों को बंद कराया। इसी तरह मनोहरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव में भी बंद का असर देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!