
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : चास प्रखंड अंतर्गत हैसाबातु पूर्वी पंचायत के गौसनगर मकदूमपुर में बालिका सामाजिक जन सहयोग फाउंडेसन ट्रस्ट कमिटी के द्वारा मंगलवार को शहजादी परवीन के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के संस्थापक मो. फुरकान अली ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए संस्था के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि हमारी संस्था महिलाओं को सबल और स्वावलंबी बनाने के दिशा में कार्य कर रही है।
जिसके तहत समूह बनाकर उन्हें पापड़, मोमबत्ती, अगरबत्ती, सिलाई, ब्यूटीशियन एवं सैनेटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे महिलाए स्वरोजगार के तहत आर्थिक उपार्जन कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़ी महिलाओं की बेटी के विवाह पर आर्थिक सहयोग भी संस्था द्वारा किया जाता है। साथ ही समूह की सदस्य महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी मुहैया कराया जाता हैं। बैठक में उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने संस्था के आजीविका कार्यो पर संस्थागत प्रकिया के साथ जुड़कर कार्य करने पर अपनी सहभागिता व सहमति जताई।
बैठक में मुख्य रूप से शाकरा खातुन, शबाना खातुन, फरहत जैवी, शाहिनी परवीन, सेगुन निशा, शबनम खातुन सहित दर्जनो महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण किया।