Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता

बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बहादूपुर में भाजपा युवा नेता सह प्रदेश कार्यसमित्ति सदस्य मनोज कुमार ठाकुर ने सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महिला एवं बूढे बुजुर्गों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों ने बहुत ही उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है। परंतु सता में आने के बाद झामुमो पार्टी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहाँ के आदिवासियों के उत्थान व विकास के लिए कुछ नही किया।

यहाँ तक के झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आदिवासियों के जमीन को छीना जा रहा है। जो बिल्कुल ही शर्मनाक है। आनेवाले समय मे राज्य के सभी आदिवासी इन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राज्य के आदिवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। भाजपा के मुख्यमंत्री ही राज्य के आदिवासियों का विकास कर सकती है ये क्षेत्र के आदिवासी समझ चुके है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो आदिवासियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!