Live Dastak

बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हान टांड़ में बोकारो इस्पात संयंत्र की जमीन को लगातार भूमाफिया एवं रैयत द्वारा बेचने का काम किया जा रहा है। वही मल्हान टांड़ में जोतकोड़ कर रहे रैयत एक ही जमीन को बार बेचकर जमीन को विवादित करने का प्रयास लगातार करते आ रहे है। जानकारी के अनुसार डीपीएलरआर के द्वारा शिबू टांड़ के विस्थापित काशी महतो क़ो जमीन आबंटित की गई है जिसमे लगभग 15 वर्षो से काशी महतो अपने परिवार के  साथ रह रहा है। वही बीते चार महीनों से उक्त भूमि पर किसी दूसरे पक्ष द्वारा दावा किया जा रहा है।

वही मामले को लेकर काशी महतो के पुत्र पिंटू ने बताया कि हमलोग विगत 15 वर्षों से यहाँ रह रहे हैं। और हमें डीपीएलरआर द्वारा उक्त भूमि को आबंटित किया गया है। साथ ही हमने उक्त भूमि को जोतकोड़ कर रहे रैयत को पंचायत के प्रतिनिधियो के समक्ष उचित पैसा भी दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर कुछ भूमाफियाओं की नजर काफी दिनों से थी जिन्होने जोतकोड़ कर रहे रैयत को पैसा देकर मेरे जमीन पर ज़बरदस्ती दावा कर रहे हैं। साथ ही जमीन को विवादित बताकर भु माफियाओं द्वारा धारा 144 लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही भु माफियाओं द्वारा उक्त जमीन को खाली कर देने की धमकी दी जा रही है जिसको लेकर काशी महतो व उनका परिवार भयभीत है एवं अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ सातग बोकारो उपायुक्त एवं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!