
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैना पंचायत में समाजसेवी सह भाजपा नेता मनोज कुमार ठाकुर ने ओम सोसल ट्रस्ट के माध्यम से पंचायत के गरीब असहाय लोगो के बीच रासन सामग्री का वितरण शनिवार को किया गया। इस दौरान भाजपा नेता मनोज कुमार ठाकुर ने ओम सोसल ट्रस्ट एवं विविआईपी संघ के सदस्यों के समाज के प्रति किये गये कार्यो की सराहना की। साथ ही संस्था के द्वारा लोगो की मदद करने की भावना को सराहा।
मौके पर विविआईपी संघ के अध्यक्ष कुमार प्रकाश, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अमित कुमार , उपसचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष खुशलाल महतो, ब्रह्मदेव दास, राजेश दास, राजा मिश्रा, अजीत दिगार सहित सभी शामिल रहे।